Ganesh Utsav पर Corona का असर, इस साल नहीं सजेगा Lalbagh के राजा का पंडाल | वनइंडिया हिंदी

2020-07-01 186

In view of the rising outbreak of deadly corona virus in Maharashtra, Ganapati festival will not be celebrated in Lalbagh, Mumbai this year. Arogya Utsav will be celebrated here this year instead of Ganeshotsav. Lalbagh Raja Ganapathi Mandal said that this decision has been taken in view of the increasing cases of Corona in Mumbai. Let us know that this year Ganeshotsav is starting from 22 August. Ganapathi Mandal says that this year for 11 days, blood camps will be set up in Pandal and the entire focus will be to help Plasma Bank.

महाराष्ट्र में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस साल मुंबई के लालबाग में गणपति उत्सव नहीं मनाया जाएगा. गणेशोत्सव की जगह इस साल यहां आरोग्य उत्सव मनाया जाएगा. लालबाग राजा गणपति मंडल ने कहा कि मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि इस साल गणेशोत्सव 22 अगस्त से शुरू हो रहा है. गणपति मंडल का कहना है कि इस साल 11 दिन तक पंडाल में ब्लड कैंप लगाएंगे और पूरा फोकस प्लाजमा बैंक की मदद करना होगा.

#LalbaghGaneshUtsav #Maharashtra #Coronavirus

Videos similaires